Indian News : भिलाई | भिलाई कुम्हारी क्षेत्र में बीकॉम की छात्रा ने परीक्षा में सप्लीमेंट्री आने पर फांसी लगाकर जान दे दी | वहीं बीमारी से परेशान एक युवक ने भी फांसी लगा ली है | दोनों ही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है |
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
पुलिस ने बताया कि परसदा निवासी ललिता साहू बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा वार्षिक परीक्षा में सप्लीमेंट्री आने से परेशान थी । उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली । पुलिस को मृतका के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है | इधर दूसरे प्रकरण में शिव नगर निवासी कैलाश सागर ने बीमारी से परेशान होकर फांसी लगा ली । परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक लकवा से पीड़ित था । इसके चलते इससे पहले भी उसने सुसाइड का प्रयास किया । पुलिस ने दोनों ही मामले में मर्ग कायम कर लिया है |
Read More>>>बद्रीनाथ सिंह बने सोनभद्र के नए DM….
@indiannewsmpcg