Indian News : पांढुर्णा के लांघा गांव में कब्र से बाहर निकली लाश को हत्या के बाद दफनाया गया था, मृतक की पत्नी ने शराब के नशे में हुए विवाद के बाद अपने पति को उसी के गमछे से गला घोंटकर मौत के घाट उतारा और फिर उसी खाट के नीचे दफना दिया था। 24 घंटे के अंदर पांढुर्णा पुलिस ने जांच के बाद खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यहां बता दें कि लांघा निवासी 45 वर्षीय घनश्याम पिता पंजाबराव पराड़कर यहां पट्टे की जमीन पर अपनी पत्नी 42 वर्षीय मीरा पराड़कर के साथ रहता था। इसी बीच रविवार की सुबह पुलिस को गांव के सरपंच से खबर मिली कि घनश्याम का शव घर के आंगन में दफन है, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो कब्र के बाहर लाश आधी दिखाई पड़ रही थी।
पुलिस ने तत्काल शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम करवाया और प्रकरण की जांच शुरु कर दी थी। जांच के बाद पता चला कि मृतक घनश्याम शराबी था और अक्सर नशे में पत्नी से विवाद करता था, जिसके बाद. उसकी तीसरी पत्नी मीरा पराडकर ने मृतक घनश्याम को उसके ही गमछे से गला घोंटकर मौत के घाट उतारा और हत्या कर शव को उसी खाट के – नीचे दफना दिया था। पुलिस ने आरोपी पत्नी मीरा पराडकर को धारा 302, 201 भादवि के तहत प्रकरण – दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
घनश्याम और मीरा का ये विवाद जब से हुआ था, दोनों के बीच विवाद होते रहते थे । घनश्याम ने मीरा से तीसरा विवाह किया था, जबकि मीरा का ये दूसरा विवाह था। बताते हैं कि आठ अक्टूबर को घनश्याम जब शराब के नशे में घर आया तो उसका बेटा आयुष बीमार था। जब उसने पत्नी मीरा से उसके दवा के संबंध में पूछा और विवाद करने लगा तब मीरा ने एक थप्पड़ मारकर उसे सुला दिया था, इसके बाद घनश्याम खटिया पर सोया तो मीरा ने थोड़ी देर बाद उसका गमछे से गला घोंटकर हत्या की और शव को वहीं खटिया के नीचे दफना दिया था।
मीरा ने अपने दूसरे पति घनश्याम की हत्या आठ अक्टूबर को ही कर दी थी, इसके बाद उसे कंबल डालकर वहीं सुला दिया था अगले दिन सुबह जब घनश्याम का बड़ा बेटा पीयूष आया और उसने पिता को खाने के लिए उठाया तो वो नहीं उठा, इसके बाद वो काम पर निकल गया। दोपहर बाद छोटे बेटे आयुष ने देखा कि उसकी मां घर के बाहर से मिट्टी लाकर घर में डाल रही है। तो उसने बड़े भाई पीयूष को खबर दी किसी अनहोनी की आशंका के चलते दोनों भाई घर के अंदर गए और खटिया के नीचे से मिट्टी हटाई तो देखा कि उनका पिता दफन था, इसके बाद उन्होंने सरपंच को पूरे मामले की खबर दी थी।