Indian News : रायपुर | बालोद एवं कांकेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में आज बड़ा हादसा हुआ है. ट्रक, कार और बाइक में भिड़ंत से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मृतकों एवं घायलों को डौंडी अस्पताल लाया गया है.
यह हादसा डोंडी थाना क्षेत्र के पिच्छेटोला गांव के पास हुआ है. बताया जा रहा कि हादसे के बाद कार रोड किनारे लगे रेलिंग से टकराई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए हैं. घटना स्थल पर पहुुंचकर पुलिस मामले की जांच कर रही. मरने वालों में 5 पुरुष और एक 13 साल की लड़की शामिल हैं.