Indian News : अंबिकापुर | रविवार को अंबिकापुर नगर के भीड़भाड़ वाले इलाके में एक ट्रक भवन निर्माण की सामग्री लेकर घुस गया। चालक ट्रक को बैक करते समय बगल में स्थित एकमकान व दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके बाद उस परिवार के लोग आक्रोशित हो गए। घटना के बाद उक्त परिवार के लोगों ने ट्रक चालक व निर्माण कार्य करा रहे मुंशी की जमकर खबर ली।

दोपहर के वक्त में सामान गिराने को लेकर व उसके मकान क्षतिग्रस्त किए जाने को लेकर जमकर भड़ास निकाली, वहीं थोड़ी देर बाद ट्रैफिक पुलिस का एक जवान मौके पर पहुंचे तो उक्त परिवार के लोग उस पर आक्रोशित हो गए और कहा कि जब यह एरिया नो एंट्री है तो उनके सामने से ट्रक कैसे घुस गया। आधे घंटे तक चले विवाद के कारण मार्ग अवरुद्ध रहा, चार पहिया वाहन दोनों तरफ फंसे रहे। बताया जा रहा है कि गुदरी चौक पर स्थित किसी राजकुमार गुप्ता का निर्माण कार्य चल रहा है। रविवार को एक ट्रक चालक भवन निर्माण की सामग्री लेकर भरी दोपहर को घुस गया, उस समय काफी भीड़भाड़ थी।

भवन सामग्री गिराने के लिए ट्रक चालक ने जैसे ही वाहन को बैक किया, जिससे जगजीत सिंह भामरा का बाउंड्री वॉल व मकान क्षतिग्रस्त कर दिया। नो एंट्री में वाहन घुसाने व मकान क्षतिग्रस्त होने से मकान स्वामी व उनके परिवार के लोग आक्रोशित हो उठे एवं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब तक पुलिस के बड़े अधिकारी को यहां नहीं बुलाओगे, वाहन बीच सडक़ पर ही खड़ी रहेगी। इस दौरान ट्रक चालक व निर्माण कार्य में लगे मुंशी के साथ मारपीट की भी नौबत आ गई, जिसे लोगों ने बीच-बचाव कर मामला को शांत करा दिया। शाम 6 बजे समाचार लिखे जाने तक थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page