Indian News : कोड़ागांव | छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में NH-30 पर नई कारों से भरी कंटेनर और कोयला लोड ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई । हादसे में ट्रक ड्राइवर की ऑन द स्पॉट डेथ हो गई । बताया जा रहा है कि हादसा शनिवार दोपहर ढाई बजे के आसपास हुआ है। पूरा मामला कोंडागांव थाना क्षेत्र के दूधगांव का है । मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में ट्रक कंडक्टर की हालत गंभीर है, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इसके साथ ही कार लोड कंटेनर के ड्राइवर को भी चोटें आई है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

बताया जा रहा है कि कार लोड कंटेनर रायपुर से जगदलपुर ओर जा रहा था, वहीं कोयला लोड ट्रक जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहा था । इस बीच तेज रफ्तार ट्रक ने कंटेनर को टक्कर मारी। हादसा भीषण होने के कारण ट्रक चालक ने मौके पर दम तोड़ दिया । मामले की जानकारी राहगीरों ने फौरन पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची । घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया । वहीं मृत ड्राइवर के शव को मॉर्च्यूरी भेज दिया गया है । मामले में थाना प्रभारी सौरभ उपाध्यक्ष ने बताया कि हादसे के बाद NH-30 पर जाम की स्थिति बन गई थी, लेकिन पुलिस बल की मदद से आवागमन दुरुस्त कराया गया । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

Read More>>>Amravati : देउलवाड़ा में बारिश से केले की फसल बर्बाद |

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page