Indian News : जगराओं/मुल्लांपुर दाखा। हंबड़ां-सिधवां बेट मुख्य मार्ग पर स्थित गांव भट्ठा धुआं के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बुलेट मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी को रौंद डाला, जिससे मौके पर ही दम्पति की मौत हो गई। मृतक पति जहां एक प्राइवेट बैंक कर्मचारी था। वहीं मृतक की पत्नी भी प्राइवेट स्कूल बतौर अध्यापिका तैनात थी। जानकारी के मुताबिक गांव चंगन, लुधियाना के रहने वाले 33 वर्षीय प्रदीप सिंह अपनी 30 वर्षीय पत्नी मनदीप कौर के साथ बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर समागम में शामिल होने के लिए जा रहे थे कि रास्ते में उन्हें एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाला। मृतक दम्पति के घर एक चार वर्ष का बेटा व दो वर्ष की बेटी भी है, जिसे वो हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया, जबकि ट्रक चालक को भी पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार करके उसका मैडीकल भी करवाया।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

लोगों की ओर से पुलिस के देरी पर पहुंचने के विरोध के तले दोनों शवों को सड़क पर रखकर सिधवां बेट-हंबड़ा रोड पर धरना लगा मुख्य मार्ग ही बंद कर डाला, जिसके बाद ही पुलिस हरकत में आई। लोगों ने पुलिस को साफ किया कि ट्रक मुल्लांपुर की एक बड़ी फर्म का है, जिसका ड्राइवर सुबह 9 बजे ही शराब में धुत्त था। लोगों ने मौके पर ही पुलिस से ट्रक के मालिक को बुलाने की जिद्द भी की। इस संबंधी ट्रक मालिक सुरिंदर आढ़ती धोती वाले से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उनका बड़ा भाई चंडीगढ़ अस्पताल में भर्ती है, जहां पर परिवार के सभी सदस्य आए हुए हैं। उन्होंने पति-पत्नी की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि वो जल्दी ही अस्पताल से वापस आकर परिवार के साथ दुख में शामिल होंगे। घटना के बाद मौके पर पहुंचे थाना मुल्लांपुर दाखा के एसएचओ ने 6 घंटे बाद मामला दर्ज करके परिवार को इंसाफ देने का विश्वास दिया, जिसके बाद ही धरना उठाया गया।

Read More >>>> महिला पहलवानों का दंगल, वंशिका वर्मा ने की जीत हासिल….

You cannot copy content of this page