Indian News : New Delhi | देखने में ही डिलिशियस लगने वाले स्ट्रॉबेरी के हेल्थ संबंधी फायदे तो है ही साथ में अगर इसे आप सैंडविच के साथ बनाये तो यह काफी टेस्टी लगता है. अकसर हमे सुबह के वक्त यह समस्या आती है की हम टेस्ट के साथ हेल्थी नाश्ता किस तरह से तैयार करें। अगर आप भी कोई ऐसी ही रेसीपी की तालश में है तो इस बार ब्रेकफास्ट में स्ट्रॉबेरी सैंडविच ट्राई कर सकते हैं. आप दिन के नाश्ते में कई बार सैंडविच का सेवन करते ही होंगे, अगर आप अपने सैंडविच को नया ट्विस्ट देना चाहते है तो आप जरूर ट्राय करें स्ट्रॉबेरी से तैयार किया गया सैंडविच।
सुबह की अच्छी शुरुआत बेहतर नाश्ते के साथ होती है, इसीलिए उस दौरान हमें कोई हेल्थी चीज़ों का सेवन करना चाहिए. स्ट्रॉबेरी का स्वाद बेहतरीन होने के साथ ही इसमें कई पोषक तत्व भी होते हैं. इस रेसिपी में सिर्फ 10 मिनट लगते है. आप जब भी अपने घर पर इससे बनाएंगे तो इसके टेस्ट से हर किसी के जुबान से निकलेगी “वाह”.
स्ट्रॉबेरी सैंडविच बनाने के लिए सामग्री –
ब्रेड स्लाइस – 4
स्ट्रॉबेरी – 1 कप
मलाई – 1 कप
शहद – 1 टेबलस्पून
स्ट्रॉबेरी सैंडविच की पूरी विधि –
स्ट्रॉबेरी सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले स्ट्रॉबेरी को लें और उन्हें पानी से धोकर साफ कर लें. अब स्ट्रॉबेरी को सूखे साफ कपड़े से पोछ लें, इसके बाद स्ट्रॉबेरी को काटकर एक बाउल में रख दें. कुछ स्ट्रॉबेरी को सजावट के लिए निकालकर अलग रख दें. अब एक मिक्सिंग बाउल लें और उसमें कटी हुई स्ट्रॉबेरी और शहद डालकर दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें. इसके बाद मलाई को लें और उसे भी अच्छी तरह से फेंट लें.
सैंडविच के लिए ब्रेड स्लाइस को टोस्ट कर या फिर सादा ही इस्तेमाल किया जा सकता है. अब एक ब्रेड स्लाइस लें और उसके ऊपर फेंटी हुई मलाई को चारों ओर लगा दें. इसके बाद मलाई के ऊपर तैयार किया गया हनी-स्ट्रॉबेरी का मिश्रण डालकर अच्छे से फैला दें. इसके बाद दूसरी ब्रेड स्लाइस इसके ऊपर रखकर सैंडविच को दोनों हाथों से हल्का सा दबा दें. इसी तरह दूसरा सैंडविच भी तैयार कर लें. अब दोनों सैंडविच को 10 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें. आपका स्वादिष्ट स्ट्रॉबेरी सैंडविच बनकर तैयार हो गया है. इसे सर्व करने से पहले ऊपर से थोड़ी सी स्ट्रॉबेरी गार्निश करें.