Indian News
नई दिल्ली। ट्विटर के संचालन संबंधी फैसलों को लेकर मस्क एक भारतवंशी से ही सलाह ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि चेन्नई के भारतीय टेक्नोलॉजिस्ट और इन्वेस्टर श्रीराम कृष्णन इस भूमिका में हैं। A16z के श्रीराम कृष्णन ने हाल ही में एक ट्वीट कर यह बात स्वीकार की है कि वह ट्विटर के लिए एलन मस्क की मदद कर रहे हैं। A16z का मतबल Andreessen Horowitz है। इसी कंपनी में श्रीराम जनरल मैनेजर हैं।
श्री राम ट्विटर की सेल बढ़ाने के लिए भी बहुत कुछ कर रहे हैं जिससे कि टर्की सेल भी बड़े अब ट्विटर Twitter Blue Tick लगाने के लिए लोगों को भी 1 महीने के लिए $8 डालर देना पड़ेगा । इस योजना का बहुत बड़ी सफलता प्राप्त होगी । टि्वटर लोगों से सीधा संपर्क भी होगा और ट्विटर का रेवेन्यू भी बहुत बड़ा होगा भारत में भी ट्विटर इस कार्य से बहुत पैसा कमाया की योजना बनाई है सबसे ज्यादा लोकप्रिय ट्विटर है जिससे लोग अपनी बातचीत को लोगों से शेयर कर सकते हैं ट्विटर Twitter Blue Tick लगने वाली स्कीम अमेरिका, यूरोप, इंग्लैंड, इटली, जर्मनी में अभी शुरू की है भारत में आने की योजना बनाई जा रही है 8$ डालर देना पड़ेगा।