Indian News : Twitter के डाउन होने की खबर है। 04 नवंबर की सुबह 3 बजे से यूजर्स को दिक्कत आ रही है। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक अभी तक करीब 200 लोगों ने Twitter के आउटेज की शिकायत की है।

Twitter के ऑफिस में पिछले दो सप्ताह से बहुत कुछ हो रहा है। एलन मस्क के मालिक बनते ही सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई बड़े लोगों को नौकरी से निकाला गया और उसके बाद से छंटनी जारी है। इसी बीच Twitter के डाउन होने की खबर है। 04 नवंबर की सुबह 3 बजे से यूजर्स को दिक्कत आ रही है।

डाउनडिटेक्टर के मुताबिक अभी तक करीब 200 लोगों ने Twitter के आउटेज की शिकायत की है। अधिकतर यूजर्स को Twitter के वेबसाइट के साथ दिक्कत हो रही है। Twitter एप को लेकर महज 6 फीसदी लोगों ने शिकायत की है, हालांकि सभी यूजर्स को Twitter में दिक्कत नहीं हो रही है। कुछ यूजर्स ही लॉगिन को लेकर परेशान हैं। ट्विटर की वेबसाइट को एक्सेस करने पर यूजर्स को समथिंग वेंट रॉन्ग का मैसेज मिल रहा है।

You cannot copy content of this page