Indian News : डबरा | ग्वालियर जिले के डबरा में दो बाइक सवार बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने एक के बाद एक तीन गोलियां चलाईं, फिर भाग निकले। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिस युवक की हत्या की गई, वह भी हत्या के इल्जाम में आजीवन कारावास काट रहा था। 28 अक्टूबर को पैरोल पर छूटकर जेल से घर आया था।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

पुलिस ने बताया कि गोपाल बाग सिटी का रहने वाला जसवंत सिंह गिल उर्फ सोनी सरदार (45) खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहा था। वह कुछ लोगों से बात करने के लिए रुका। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक वहां आए। एक युवक मोटरसाइकिल से उतरा और जसवंत को आवाज दी। जसवंत के पलटते ही उसे गोलियां मार दीं। फिर बाइक पर बैठकर दोनों भाग निकले। परिजन जसवंत को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसने दम तोड़ दिया। वारदात सिटी थाना क्षेत्र में का है।

Read More >>>> 3 कपड़ा दुकानों में लगी आग, सारा सामान जलकर खाक….| Madhya Pradesh

You cannot copy content of this page