Indian News : इंदौर | इंदौर के अनाथ आश्रम में कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ गई । दो दिन में तीन बच्चों की मौत हो गई । मंगलवार सुबह 12 बच्चों को चाचा नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है । आश्रम मैनेजमेंट ने इसकी पुष्टि की है । आश्रम आचार्य डॉ. अनिता शर्मा ने कहा कि आश्रम में 204 बच्चे हैं । इनमें से 3 की मौत हुई । 12 का इलाज जारी है । जिन 3 बच्चों की मौत हुई, उनमें से 2 को फिट आती थी । एक की मौत का कारण पता नहीं है । कलेक्टर आशीष सिंह ने ADM को विस्तृत जांच के आदेश दिए है । वे मंगलवार सुबह भर्ती बच्चों की जानकारी लेने पहुंचे ।

Read More>>>>>सलमान खान को मारने के लिए 25 लाख की सुपारी, पढ़िए पूरी खबर….

अनाथ आश्रम की प्राचार्य अनिता शर्मा ने बताया अब तक तीन बच्चों की मौत हुई है । बच्चों ने सोमवार रात को दाल-चावल खाए थे । इससे पहले, रविवार को एक बच्चे की मौत मिर्गी से हुई थी । एक अन्य बच्चे को कुछ इंफेक्शन हुआ था । बच्चों को उल्टी-दस्त हो रहे थे तो तत्काल एमवाय अस्पताल भेजा । सभी अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि आश्रम में दो बच्चों की मौत हुई है । रविवार को जिस बच्चे की मौत हुई उसे मिर्गी की बीमारी थी । जबकि सोमवार रात को जिस बच्चे की मौत हुई वह डिहाइड्रेशन का शिकार हुआ था । फिर भी दोनों की मौत का परीक्षण किया जाएगा ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page