Indian News : श्रीनगर | जम्मू-कश्मीर में मंगलवार (20 अगस्त) की सुबह लगातार दो भूकंप आए । नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, पहला भूकंप रिक्टर स्केल पर 4.9 तीव्रता और दूसरा 4.8 तीव्रता का था । भूकंप में एक व्यक्ति घायल हुआ है, जबकि कई घरों में दरारें पड़ गईं । स्थानीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पहला भूकंप 6 बजकर 45 मिनट पर आया । इसके कुछ ही मिनटों के भीतर 6 बजकर 52 पर दूसरा भूकंप आया । दोनों का केंद्र बारामूला था । पहला भूकंप जमीन से 5 और दूसरा 10 किलोमीटर नीचे आया ।
इससे पहले 12 जुलाई को दोपहर करीब 12 बजे बारामुला में भूकंप आया था । रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई थी। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) की भूकंपीय जोनिंग मैप में कश्मीर घाटी सबसे खतरनाक जोन 5 में आती है ।