Indian News : जिले के उपायुक्त सुशांत गौरव के दिये निर्देश के आलोक में गुरुवार को कामडारा के सीओ दीप्ति प्रियंका कुजूर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० तारिक अनवर समेत कामडारा थाना के सुरक्षा बलों के जवान ने पोकला में अवैध रूप से संचालित दो मेडिकल दुकान को सील किया। जिसमें से क्रमशः भारत मेडिकल हॉल (संचालक शिवनारायण सिंह) और विष्णु मेडिकल हॉल (संचालक त्रिपुरारी नंद दास) का नाम शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार बीते 23 नवंबर को गोपाल कृष्ण कुंवर कार्यपालक दंडाधिकारी गुमला एंव अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी गुमला के द्वारा कई क्लिनिकों का जांच किया गया था। जांच के क्रम में कुछ क्लिनिक अवैध रूप से संचालित पाये गये थे। क्लिनिक स्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत जांच के क्रम में पाये गये अवैध क्लिनिकों को सील करने हेतू सिविल सर्जन गुमला के द्वारा कामडारा सीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और कामडारा थाना को अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया गया था।

और आज उक्त अवैध रूप से संचालित दोनों क्लिनिकों को प्रखंड प्रशासन से सील कर दिया। उपायुक्त के निर्देश पर सिविल सर्जन गुमला ने पत्र प्रेषित कर प्रखंड प्रशासन को सील करने का निर्देश दिया था। जिसको लेकर गुरुवार को कार्रवाई की गई।

You cannot copy content of this page