Indian News : राज्य के पलामू ज़िले में आज सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन अन्य जख्मी हो गए । घटना छतरपुर थानाक्षेत्र के सरईडीह से पाटन जाने के रास्ते में हुई। केरकी मोड़ के पास यात्रियों से भरी कमांडर जीप पलट गई। जिससे उसमें सवार एक महिला और एक पुरुष की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि 3 यात्री घायल हो गये ।

मृतकों की पहचान खैरादोहर गांव निवासी रुकसाना बीवी (50) और गम्हरियाडीह निवासी बिनेश्चर भुइयां(40) के रूप में की गई है। दरअसल कमांडर जीप प्रतिदिन इस रूट पर खैरादोहर से पाटन जाती थी। आज जैसे ही जीप केरकी मोड़ के पास पहुंची कि चालक ने जीप पर से अपना नियंत्रण खो दिया।

अनियंत्रित हो कर जीप सड़क के किनारे पलट गई। जीप में बैठे रुकसाना बीवी और बिनेश्चर भुइयां जीप के नीचे दब गए। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर छतरपुर के सब इंस्पेक्टर प्रियरंजन कुमार व रमेश चन्द्र हजाम पुलिस बल के साथ मौके पर पँहुचे। ग्रामीणों की मदद से जीप के नीचे से दबे दोनों शव को निकाला गया और घायलों को एमएमसीएच भेजा गया।

You cannot copy content of this page