Indian News : मध्य प्रदेश के निमाड़ क्षेत्र में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं, वहीं क्षेत्र के जलाशयों का जल स्तर भी बढ़ गया है। इस बीच कई तरह की लापरवाहियों की वजह से होने वाले मामले भी सामने आ रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, खरगोन जिले के झिरन्या में एक 40 वर्षीय शख्स नदी पार करते समय बह गया तो वहीं खंडवा जिले के जसवाड़ी ग्राम में भी एक व्यक्ति बह गया। दूसरी ओर भारी बारिश के चलते खंडवा और बुराहनपुर में स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है। 

जानकारी के मुताबिक, खरगोन जिले के झिरन्या क्षेत्र में बाढ़ग्रस्त रूपावेल नदी को पार करने के दौरान एक 40 वर्षीय व्यक्ति बह गया। घटना स्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर कनिया (40) निवासी राजपुरा का शव मिला। बताया जा रहा है कि उफनती नदी को पार करने के दौरान युवक का पैर फिसलने से हादसा हुआ। मृतक युवक नदी को पार करके दूसरी ओर स्थित दुकान पर सामान लेने जा रहा था। 

गांववालों ने मृतक को निकाला बाहर





खरगोन जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर झिरन्या थाना क्षेत्र के राजपुरा में रूपावेल नदी में हादसा हुआ। इस दौरान कुछ दूरी पर ग्रामीणों ने युवक को बहते हुए देखा तो शोर मचाया। करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ग्रामीणों ने मृतक युवक को बाहर निकाला। तत्काल युवक को झिरन्या अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दूसरी ओर खंडवा के सुकता डैम से पानी छोड़े जाने के कारण नदी नाले उफान पर आ गए हैं। ऐसे में खंडवा और बुरहानपुर जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को अलर्ट जारी कर समस्त स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं। वहीं सुक्ता किनारे बसे जसवाड़ी गांव में देर रात खंडवा पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची और गांव में अलर्ट रहने की मुनादी करते हुए गांव खाली कराने और स्वयं जानमाल की रक्षा करवाने के लिए मशक्कत की। वहीं ओंकारेश्वर के मोरघड़ी में सोमवार रात में नाले की तेज बहाव में एक युवक प्रताप बाइक के साथ ही बह गया जिसे गोताखोरों की टीम ने रात में ढूंढने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। फिलहाल युवक की तलाश जारी है।

You cannot copy content of this page