Indian News : जापान। जापान की राजधानी टोक्यो में हनेडा एयरपोर्ट पर दो विमानों के टक्कर हो गई। यह टक्कर कोरियाई एयर लाइन्स और कैथे पैसिफिक एयरवेज के विमानों के बीच हुई है। हालांकि हादसे में किसी के हताहत या घायल होने की बात सामने नहीं आई है। गौरतलब है दो हफ्ते के अंदर जापान में दूसरा विमान हादसा हुआ है। एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि कोरियन एयर की उड़ान में 289 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे।

कैथे पैसिफिक ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा गया है कि उनका एक विमान कोरियाई एयरलाइंस के विमान से टकरा गया। इसके मुताबिक कैथे पैसिफिक के विमान में न तो कोई यात्री सवार था और न ही क्रू मेंबर था। इस हादसे का कारण एयरपोर्ट के रनवे पर जमी बर्फ को माना जा रहा है। 

Read More >>>>Delhi में कोहरे के कारण कई उड़ाने प्रभावित




कैसे हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब कोरियाई एयर की उड़ान KE766 जापान के होक्काइडो में न्यू चिटोस हवाई अड्डे से दक्षिण कोरिया के सियोल इंचियोन हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाली थी। टेक ऑफ से पहले टोइंग कार विमान को पीछे की ओर धकेल रही थी। इसी दौरान जमीन पर बर्फ के कारण वाहन फिसल गया और विमान का लेफ्ट विंग पार्किंग में खड़े कैथे पैसिफिक के विमान से टकरा गया।

दो हफ्ते पहले भी हुआ था हादसा
गौरतलब है करीब दो हफ्ते पहले ही जापान के हानेडा एयरपोर्ट पर दो विमानों की जोरदार टक्कर हो गई थी। उस वक्त जापान एयरलाइंस का विमान कोस्टगार्ड प्लेन से टकरा गया था। इस दौरान विमान में काफी तेज आग लग गई थी। हालांकि विमान के सभी यात्रियों को बचा लिया गया था। जापान के इस प्रयास की पूरी दुनिया में तारीफ हुई थी। आग की लपटों से घिरे विमान से लोगों को उतारने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page