Indian News : गुवाहाटी। मेघालय के रि-भोई जिले की बर्नीहाट पुलिस ने भारी मात्रा में सोना के बिस्कुट समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी मेघालय के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी। मुख्यमंत्री द्वारा शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार बर्नीहाट आउटपोस्ट की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात अभियान चलाकर सात सोने के बिस्किट समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार तस्करों की पहचान राधिका भेटवाल और संदीप कुमार सोनार के रूप में की गई है।

Loading poll ...

गिरफ्तार दोनों आरोपितों के पास से सात सोने की बिस्कुट जब्त की गई है। जिसका वजन 816.31 ग्राम आंका गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपितों के पास से बिना सीम कार्ड की एक मोबाइल फोन, सिम कार्ड समेत एक मोबाइल फोन और नगद दस हजार रुपए बरामद किए गए हैं। जब्त कि गई सोने की कीमत लगभग 45 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिक की दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्करों से सघन पूछताछ कर रही है।

Read More>>>>शाहगढ़ बैंक डकैती का मुख्य आरोपी अबतक पुलिस गिरफ्त से बाहर

You cannot copy content of this page