Indian News : जगदलपुर | छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए हैं। ये जवान सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा के लिए तैनात थे। पुलिस के अनुसार, सुरक्षाबल हाल ही में कच्चापाल क्षेत्र में स्थापित किए गए एक नए कैंप से सड़कों को जोड़ने के काम में लगे हुए थे।
शुक्रवार को जब ये जवान सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा के लिए इलाके में पहुंचे, तो वहां पहले से ही नक्सलियों द्वारा IED लगाए गए थे। जैसे ही जवानों का पैर इस प्रेशर IED पर पड़ा, जोरदार धमाका हुआ, जिसके परिणामस्वरूप दोनों जवान घायल हो गए। उन्हें तत्काल मौके से निकालकर जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। घटना की पुष्टि नारायणपुर SP प्रभात कुमार ने की है।
Read More >>>> CM योगी ने अयोध्या में की पूजा अर्चना….| Uttar Pradesh