Indian News : बलरामपुर | बलरामपुर जिले में लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 2 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित शिक्षकों के नाम अनिरुद्ध प्रसाद गुप्ता और मुकेश कुमार भगत हैं। निलंबन अवधि में दोनों शिक्षकों का मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय नियत किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। दरअसल जिले के अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से 29 और 30 अप्रैल को घर जाकर मतदान कराने के लिए दल का गठन किया गया था।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इसमें माध्यमिक शाला परसवार कला के शिक्षक अनिरुद्ध प्रसाद गुप्ता की ड्यूटी मतदान अधिकारी क्रमांक 02 के रूप में लगाई गई थी। अनिरुद्ध गुप्ता 29 अप्रैल को दल के रवाना हो जाने के बाद पहुंचे। वहीं माध्यमिक शाला मनोहरपुर के शिक्षक मुकेश कुमार भगत को मतदान अधिकारी 02 के रूप में नियुक्त किया गया था। वे 23 अप्रैल को आयोजित मतदान दलों के प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं हुए। शिक्षक अनिरुद्ध कुमार गुप्ता और मुकेश कुमार भगत को निर्वाचन कार्य में लापरवाही का दोषी मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

Read More >>>> फंदे पर लटकती मिली प्रेमी जोड़े की लाश, जांच में जुटी पुलिस…| Chhattisgarh

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page