Indian News : किसी का जाना परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति होती है। इसकी भरपाई नहीं की जा सकती. पुराने समय में, खासकर इजिप्ट (Egyptian Mummy) में काफी समय पहले से ममी का कांसेप्ट रहा है. इसमें मरने के बाद डेड बॉडी के ऊपर ख़ास तरह का लेप लगा दिया जाता था. इससे बॉडी सड़ती नहीं थी. माना जाता था कि मौत के बाद वो फिर से जिन्दा हो सकते हैं. इस वजह से बॉडी को प्रिजर्व किया जाता था. खुदाई के दौरान करीब आठ हजार ममीज मिले थे. इसी में शामिल थी दो साल की रोसालिया की बॉडी. इन सभी को इटली के नॉदर्न सिसीली के Capuchin Catacombs of Palermo में प्रिजर्व करके रखा गया है।

रोसालिया की ममी को टूरिस्ट्स के डिस्प्ले के लिए लगा दिया गया है. कहते हैं कि ये ममी देखने वालों की तरफ आंखें खोलकर पलकें झपकाती है. इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. इसकी क्या वजह है, इसका पता अभी तक नहीं लगाया जा सका है. लेकिन लोग ममी की खूबसूरती देखने के लिए जरूर आते हैं. बच्ची की ममी को देखकर ऐसा लगता है जैसे सोइ हुई है. एक्सपर्ट्स ने उसके पलक झपकाने की थियोरी को भी साफ़ किया।

बीमारी से हुई थी मौत




रोसालिया की मौत को लेकर कहा जाता है कि उसकी जान न्यूमोनिया (pneumonia) से गई थी. अपने जन्मदिन से मात्र एक हफ्ते पहले ही रोसालिया की मौत हुई थी. उसके घरवालों ने ममी को सुरक्षित कर दिया था. अब इसे ही इटली (Italy) में डिस्प्ले पर लगाया गया है. सौ साल के बाद भी ये इतनी सुरक्षित है कि देखने से लगता है कि बच्ची कब्र में लेटी हुई है. उसकी बॉडी को शीशे के कॉफिन में रखा गया है. हर साल उसे देखने के लिए हज़ारों पर्यटक आते हैं।

टूरिस्ट्स को देखकर झपकाती है पलकें  

रोसालिया की ममी के बारे में कहते कि वो टूरिस्ट्स को देखकर पलकें झपकाती है. हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये सब लाइट्स का कमाल है. ऐसा कुछ नहीं है. ममी के ऊपर की लाइटिंग ऐसे की गई है कि एक एंगल से ममी की आंखें खुली नजर आती है. बता दें कि रोसालिया की बॉडी जिस जगह रखी गई है, वहां करीब आठ हजार ममी और मौजूद हैं. इसमें से 163 बच्चों ममी है. कई तो अब सिर्फ हड्डी के ढांचों में बचे हुए हैं. लेकिन रोसालिया की ममी आज भी सुरक्षित है।

You cannot copy content of this page