Indian News : सूरजपुर (Surajpur) के भटगांव (Bhatganv)एसईसीएल के बंद पड़ी खदान (mine) में कोयला चोरी (coal theft)की नियत से गए दो ग्रामीण की चट्टान धंसने (rock collapse) से मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस (police)मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। इस पूरे मामले में SECL प्रबंधन और पुलिस प्रशासन एक दूसरे पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। वही यूनियन (union)के पदाधिकारी और स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

कोयला चोरी के लिए बदनाम भटगांव इलाका फिर से एक बार सुर्खियों में है। कोयला चोरी के प्रयास में दो ग्रामीणों की मौत के मामले ने फिर से क्षेत्र में हो रही कोयला चोरी के आरोपों को बल दिया है।




दरअसल गुरुवार की देर रात दो ग्रामीण SECL के दुग्गा OCM खदान में कोयला चुराने के लिए खुद बनाए हुए सुरंग में गए हुए थे तभी एकाएक चट्टान उन दोनों के ऊपर गिर गया जिसकी वजह से मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।

You cannot copy content of this page