Indian News : पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि सरयू नदी में नहाने गये दो युवकों के इस जिले में डूबने की आशंका है.

सिकंदरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिनेश पाठक ने कहा कि मोहित (18) और उसका चचेरा भाई धीरज (19) शुक्रवार दोपहर सरयू नदी में स्नान करने गये थे.

पुलिस ने कहा कि दोनों गहरे पानी में चले गए और तब से लापता हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश नदी में शुरू कर दी है. शुक्रवार देर शाम तक दोनों का पता नहीं चल पाया था और उनके डूबने की आशंका है ।

You cannot copy content of this page