Indian News
उदयपुर। Udaipur Curfew राजस्थान के उदयपुर में 10 दिनों पहले धर्म विशेष को लेकर समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले व्यक्ति को तलवार से वार कर गला काटने की जुर्म को अंजाम दिया गया है। देशभर में नूपुर शर्मा विवाद का असर लोगों में अग्निवीर मुद्दे के पहले गहराया था जिसे लेकर ना केवल भारत में रहने वाले बल्कि अन्य धर्म के लोग भी आहात हुए थे। वहीं अन्य देशो के लोगो ने भी इसका विरोध किया था। जिसके बाद भाजपा पार्टी ने भी उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
राजस्थान के उदयपुर में टेलरिंग का काम करने वाले व्यक्ति ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी किया था। जिसके बाद आज 28 जून को दो लोगो ने मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है। दोनों आरोपियों ने धर्म की आड़ में राजनीति चमकाने वाले मुद्दे को लाल करने के मकसद से तलवार से वार करते हुए पोस्ट करने वाले व्यक्ति का गला काट दिया। दोनों आरोपियों ने ना केवल इस जुर्म को अंजाम दिया बल्कि इसका वीडियो भी बनाया।
वहीँ इस मामले को लेकर भड़कती जनता के आक्रोश के चलते सक्रीय पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने दोनों आरोपी रियाज अंसारी और मोहम्मद गौस को राजसमंद के भीम से गिरफ्तार किया गया है। राजसमंद एसपी सुधीर चौधरी ने इसकी पुष्टि की है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इसकी जानकारी ट्वीट करते हुए जानकारी देते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उंहोने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “उदयपुर में युवक की हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार किया गया है. इस केस में अनुसंधान केस ऑफिसर स्कीम के तहत किया जाएगा एवं त्वरित अनुसंधान सुनिश्चित कर अपराधियों को न्यायालय कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी. मैं पुन: सभी से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं.”
RPS की 30 और 5 RAC की कंपनी
उदयपुर के 7 थाना क्षेत्रों में प्रशासन ने एहतियात करने के लि
ए कर्फ्यू लगा दिया गया है। अतिरिक्त महानिदेशक जंगा श्रीनिवास एवं दिनेश एमएन डीआईजी आर पी गोयल व राजीव पचार के अनुसार उदयपुर में करीब 30 RPS और 5 RAC की कंपनी भेजी गई है।
पुलिस ने पूरे राजस्थान में जारी किया अलर्ट
राजस्थान में सभी पुलिस अधीक्षकों (SP) और महानिरीक्षकों (IG) को पुलिस बलों की मुवमेंट बढ़ाने और जमीन पर अधिकारियों की भारी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए राज्य भर में अलर्ट जारी किया गया है। एडीजी (लॉ एंड आर्डर) हवा सिंह घुमरिया ने कहा है कि “वीडियो वायरल होने से मामले और ज्यादा संवेदनशील हो गया है. पूरे राज्य को में हमने SPs और IGs को अपने-अपने इलाके में गश्त बढ़ाने, अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा फील्ड में उतारने के लिए कहा है..अधिकारियों के साथ-साथ करीब 600 की संख्या में पुलिस फोर्स वहां भेजी गई है, रात तक कुछ और फोर्स भी भेजी जाएगी।”
उन्होंने लोगों से घटना का वीडियो न देखने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि “वीडियो देखने लायक नहीं है। हम वीडियो में देखे गए लोगों और घटना में शामिल उनके किसी भी सहयोगी के खिलाफ कड़ी जांच सुनिश्चित करेंगे। ”
राजस्थान के मुख्य सचिव ने प्रदेशभर में अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं को स्थगित कर दिया है। सभी ज़िलों में आगामी एक माह तक धारा 144 लागू करने के निर्देश जारी किए हैं।