Indian News

तीरंदाज, डेस्क। राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैया हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आपको क्रोधित कर देगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कन्हैया के शरीर पर 30 घाव पाए गए। इसके अलावा कन्हैया का 80 फीसदी गला काट दिया गया था। कुल मिलकर आम लोगों की तरह शहर में रह रहे आतंकियों ने कन्हैया के साथ हिला देने वाली बर्बरता की।

उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या को लेकर पूरे देशभर में गुस्सा है। राजस्थान पुलिस से लेकर सरकार तक पर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच कन्हैया की जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयी है वह हिला देने वाली है। सूत्रों के अनुसार कन्हैया के शरीर पर 30 घाव पाए गए हैं। जो ये दर्शाते हैं कि दोनों आतंकी किसी भी तरह कन्हैया को जीवित नहीं छोड़ना चाहते थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का एक और तथ्य विचलित कर देने वाला है। सूत्रों के अनुसार दोनों आतंकियों ने कन्हैया का 80 फीसदी गला काट दिया था।

बता दें 28 जून को उदयपुर में दिनदहाड़े टेलर कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई थी। कन्हैयालाल अपनी दुकान में काम कर रहा था और उसी समय दो कट्टरपंथी आतंकी रियाज मोहम्मद व गौस मोहम्मद कपड़े सिलाने के बहाने पहुंचे। जब कन्हैय्यालाल नाप ले रहा था, इसी दौरान एक ने उन पर हमला कर दिया और दूसरा इसका वीडियो बनाता रहा। घटना के बाद दोने वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेदारी भी ली। वहीं इसके कुछ घंटों बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया।

जानें, कैसे शुरू हुआ विवाद, कन्हैया के पड़ोसी की नाजिम की भूमिका
विवाद की शुरुआत जून के पहले सप्ताह में हुई। बताते हैं कि खेल-खेल में कन्हैयालाल के मोबाइल से उसके बेटे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट कर दिया। इसके बाद कन्हैयालाल का विरोध शुरू हो गया। 11 जून को कन्हैयालाल के पड़ोसी नाजिम ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस ने कन्हैयालाल को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गई।

पड़ोसी नाजिम ने कन्हैया का फोटो वायरल कर लिखा था, यह व्यक्ति कहीं भी दिखें तो इसे जान से मार देना
जमानत से बाहर आने के बाद कन्हैयालाल काफी भयभीत थे और 15 जून को उसने पुलिस से अपनी हत्या की आशंका जताते हुए सुरक्षा मांगी थी। इसे पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। कन्हैय्यालाल ने अपनी शिकायत में नाजिम सहित पांच लोगों का जिक्र किया। कन्हैय्यालाल ने बताया कि यह लोग लगातार उनकी रेकी कर रहे हैं और दुकान खोलने नहीं दे रहे हैं। यही नहीं नाजिम ने उनकी फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल कर यह मैसेज लिखा कि यह व्यक्ति कहीं भी दिखें तो इसे जान से मार देना।

You cannot copy content of this page