Indian News : कीव | यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र में एक और अहम पुल को गिरा दिया है । यूक्रेन की वायु सेना के कमांडर मायकोला ओलेशचुक ने इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया और बताया कि इस पुल का रणनीतिक महत्व है। इसके टूटने से रूस की सप्लाई लाइन पर बड़ा असर पड़ने की संभावना है ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
यह हमला कुर्स्क के सीम नदी पर बने पुल पर हुआ है, जो यूक्रेन की सीमा से मात्र 15 किलोमीटर दूर है । दो दिन पहले ही यूक्रेनी सेना ने कुर्स्क के ग्लुशकोवो में एक और पुल को गिराया था । रूस में यह दूसरा पुल है जिसे यूक्रेन ने निशाना बनाया है ।