Indian News : मास्को | यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है, जहां 1,000 वर्ग किमी से अधिक क्षेत्र पर कब्जा कर लिया गया है । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसे उकसाने वाली कार्रवाई बताते हुए यूक्रेनी सेना को खदेड़ने का आदेश दिया है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र में 1,000 वर्ग किमी से अधिक क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है, जिसमें 28 गांव शामिल हैं । यह हमला 6 अगस्त को शुरू हुआ था, जिसके बाद रूस ने 8 अगस्त को इमरजेंसी घोषित कर दी थी । यूक्रेनी सैनिकों की इस कार्रवाई के दौरान 12 रूसी नागरिक मारे गए हैं, जबकि 121 लोग घायल हुए हैं । पुतिन ने इसे गंभीर उकसावे की कार्रवाई बताते हुए यूक्रेनी सेना को खदेड़ने के आदेश दिए हैं । वहीं, कुर्स्क के स्थानीय नेता एलेक्सी स्मिरनोव ने बताया कि यूक्रेनी सेना 30 किमी अंदर तक घुस चुकी है, जिससे 1.21 लाख लोग अपने घरों से विस्थापित हो चुके हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी रूसी क्षेत्र में हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि न्याय के लिए यह लड़ाई जारी रहेगी ।

>>विधायक राजेश मूणत ने की पत्रकारों से चर्चा….”>Read More>>>विधायक राजेश मूणत ने की पत्रकारों से चर्चा….

You cannot copy content of this page