गौरतलब है कि पिछले करीब दो वर्षों से यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है । ऐसे में अब कभी रूस यूक्रेन शहर पर हमला करता है तो कभी यूक्रेन रूसी शहर पर हमला कर रहा है । रूसी नेता डेनिश पुशिलिन ने कहा कि डोनेट्स्क के बाहरी इलाके में स्थित एक बाजार में रविवार को यूक्रेन ने गोलीबारी कर दी ।
हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो मासूमों के साथ 25 लोग घायल हो गए। हालांकि, कीव ने अभी तक हमले की पुष्टि नहीं की है। बता दें कि डोनेट्स्क यूक्रेन के उन चार क्षेत्रों में से एक है, जिसपर मॉस्को ने कब्जा कर लिया था।