Indian News : शाहडोल | जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र मे बीती रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई । मामूली सी बात पर चाचा इस कदर नाराज हुआ कि उसने अपने सगे पांच साल के भतीजे के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार ब्योहारी थाना क्षेत्र के ग्राम बरकछ निवासी रामलाल कोल 35 वर्ष बीती रात करीब 9 बजे पड़ोस में रहने वाले अपने बड़े भाई के घर आया। उसने अपनी भाभी से तंबाकू मांगा। भाभी ने तंबाकू नहीं होने की बात कहकर उसे लौटा दिया।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इस बात से आरोपी इतना आगबबूला हुआ कि वह कुछ समय बाद फिर भाभी के घर आया। दरवाज़ा खटखटाने और देवर की आवाज सुनने के बाद भाभी ने दरवाज़ा नहीं खोला। आरोपी देवर ने पैर से धक्का देकर दरवाज़ा खोल लिया और अंदर आ गया। उस समय घर में आरोपी की भाभी व उसका पांच साल का भतीजा घर में मौजूद थे। आरोपी ने अपने हाथ में कुल्हाड़ी रखी हुई थी। उसने अपनी भाभी के हाथ में हमला कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी ने बिस्तर में सो रहे अपने 5 साल के भतीजे करन कोल के ऊपर भी कुल्हाड़ी से हमला किया और वहां से भाग गया। खून से लतपथ अपने जिगर को देख माँ ने चीखना चिल्लाना शुरू किया।

Read More >>>> महिला ने लगाया डॉक्टर और एकाउंटेंट पर आरोप, केस दर्ज…| Uttar Pradesh




जिस पर उसकी आवाज सुनकर पड़ोस के लोग आ गए। इसके बाद खून से सने हुए बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पता चला हैं कि आरोपी का बड़ा भाई काम के सिलसिले में अक्सर बाहर ही रहता है। बीती रात भी वह घर पर नहीं था। इसी दौरान उसके छोटे भाई ने तम्बाकू न दिए जाने से नाराज होकर इस वार दात को अंजाम दिया।

Read More >>>> महिला ने लगाया डॉक्टर और एकाउंटेंट पर आरोप, केस दर्ज…| Uttar Pradesh

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page