Indian News : देश में कोरोना के मामलों में उछाल नजर आ रहा है. महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 1881 नए  मामले सामने आए, जो सोमवार के मुकाबले 81 प्रतिशत और 18 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि एक मामला B.A.5 वेरिएंट का है.

मुंबई में सोमवार की तुलना में दोगुना केस

अकेले मुंबई में 1242 नए मामले सामने आए, जो सोमवार की तुलना में दोगुना हैं. हालांकि किसी की मौत की खबर नहीं है. सोमवार को राज्य में 1036 नए मामले सामने आए थे जबकि मुंबई में 676 थे. गौर करने वाली बात है कि सोमवार को मामले इसलिए भी कम आए थे क्योंकि वीकेंड पर कम टेस्ट किए गए थे. मंगलवार को महाराष्ट्र में कोविड मामलों की सूची बढ़कर 78,96,114 तक पहुंच गई जबकि मौतों के आंकड़े (1,47,866) में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.

18 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा केस

मंगलवार को 18 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा मामले सामने आए, जब राज्य में 2086 नए मामले दर्ज किए गए. बीजे मेडिकल कॉलेज की ओर से दी गई जीनोम सीक्वेंसिंग की ताजा रिपोर्ट में कहा गया कि पुणे की 31 साल की महिला B.A.5 वेरिएंट से पीड़ित थी. रिलीज में कहा गया कि महिला में कोई लक्षण नहीं थे और वह होम आइसोलेशन में ठीक हो गई.




28 मई को महाराष्ट्र में पहली बार B.A.4 सब लाइनेज के चार और B.A.5 सब-लाइनेज के 3 मामले सामने आए थे. 1242 मामलों पर मुंबई में डेली इन्फेक्शन रेट 29 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा था, तब शहर में 1411 नए मामले सामने आए थे. मुंबई में बीते कुछ दिनों से लगातार कोविड के मामले बढ़ रहे हैं.

फिलहाल महाराष्ट्र में 8432 एक्टिव केस हैं. नंदुरबार, धुले, जालना, अकोला, बुलढाणा और गोंदिया जिलों में मंगलवार तक कोई एक्टिव केस नहीं मिला. बीती शाम से अब तक 878 मरीज ठीक हो चुके हैं, जिससे राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 77,39,816 हो गई है. राज्य में रिकवरी रेट 98.02 फीसदी है. सोमवार शाम से अब तक 35,694 टेस्ट किए गए, जिससे अब तक किए गए कोरोना वायरस टेस्ट की संख्या बढ़कर 8,11,12,952 हो गई.

You cannot copy content of this page