Indian News : खरगोन | मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर भीकनगांव में रविवार की सुबह एक अनियंत्रित कार ने नगर परिषद के सफाईकर्मी दंपती को रौंद दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. कार ने एक सांड को भी टक्कर मारी जिससे उसकी भी जान चली गई.

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

खरगोन जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर भीकनगांव थाने के गांधी चौराहे पर आज सुबह एक अनियंत्रित कार ने नगर परिषद के सफाई कर्मी दंपती को रौंद दिया. इससे सफाई कर्मी मुकेश गोहर और भारती गोहर की मौके पर ही मौत हो गई. कार ने एक सांड को भी टक्कर मारी जिससे उसकी भी मौत हो गई.

Read More>>प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आज छठवां दिन : Ayodhya Ram Mandir




बताया जा रहा है कि कार सवार सराफा व्यापारी सुबोध सोनी बेटे की शादी से परिजनों के साथ खंडवा से भीकनगांव लौट रहे थे. कार में सवार 3 लोग भी गंभीर रुप से घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों और मृतकों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया.

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page