Indian News : गोंडा | उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई । पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय ने मंगलवार को बताया कि जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी दो भाई अभय सिंह (21) और आदर्श सिंह (19) सोमवार की रात किसी जरूरी काम से नवाबगंज गए हुए थे ।
Read More>>>CM विष्णुदेव साय ने होर्डिंग हादसे में 14 लोगों की मौत पर जताया दुःख….
उन्होंने कहा कि रात में मोटरसाइकिल से घर लौटते समय वे अयोध्या-गोंडा राजमार्ग पर गांव परसापुर के पास अपने रिश्तेदार सूरज सिंह (22) निवासी तुलसीपुर माझा से मिलकर बात करने लगे । इस दौरान गोंडा से अयोध्या की तरफ जा रही एक कार ने उन्हें कुचल दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई |