Indian News : पटना | पटना के पुनपुन थाना क्षेत्र के डुमरी चौराहे के नजदीक शुक्रवार को एक अनियंत्रित कार ने दो बाइक सवार युवकों को कुचल दिया । इस हादसे में दोनों बाइक पर सवार चार युवक बुरी तरह घायल हो गए । इसमें दो युवकों की मौत हो गई है ।
Read More>>>चौथी मंजिल से कूदकर क्लर्क ने की खुदखुशी | Chhattisgarh
घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने कार ड्राइवर को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार से पटना से पुनपुन की तरफ जा रही थी ।
वहीं कार के आगे दो बाइक पर चार युवक पुनपुन की तरफ जा रहे थे । कार अनियंत्रित होकर डुमरी चौराहा के नजदीक दोनों बाइक को टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार चार युवक बीच सड़क पर ही गिरकर घायल हो गए, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई | पुनपुन थाना प्रभारी ने बताया कि युवकों की पहचान अभी नहीं हुई है ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153