Indian News : बिलासपुर । पचपेड़ी थाना क्षेत्र में सड़क पर बैठे 10 मवेशियों को अनियंत्रित हाईवा ने कुचल दिया. जिसमें कई मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में रोष है. इस घटना ने ये भी साबित किया है कि ग्रामीण इलाकों में गौठानों की जो बातें कही जा रही है.
यह पूरा मामला मस्तूरी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत भटचौरा का है. सड़क पर बैठे हुए 10 मवेशियों को तेज रफ्तार अनियंत्रित हाईवा ने कुचल दिया. मवेशियों को कुचलने के बाद हाईवा चालक गाड़ी के साथ मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 3 बजे के आसपास की है.
सड़क पर लगभग 500 मीटर की दूरी में 1 दर्जन से भी ज्यादा जानवर बैठे हुए थे. इसी दौरान करही मेकरी की तरफ से तेज रफ्तार हाईवा आया. इस दौरान हाईवा चालक ने अपनी गति धीमी नहीं की. जानवरों के बाजू से जगह होने के बाद भी हाईवा चालक ने तेज रफ्तार से गाड़ी मवेशियों पर चढ़ा दी.