Indian News : बलिया | बलिया में खड़े ट्रक में पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया । दो छात्र की मौत हो गई जबकि 10 से अधिक घायल हो गए । हादसा होते ही मौके पर भीड़ जुट गई । मौके पर चीख पुकार मच गई । लोगों ने किसी तरह सभी छात्रों को जिला अस्पताल पहुंचाया । जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया । बाकी छात्रों का इलाज चल रहा है। जिसमें तीन छात्र गंभीर बताए गए हैं । सभी छात्र नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर माल्देपुर में पढ़ते हैं और सुबह स्कूल जाने के लिए निकले थे। हादसा फेफना थाना क्षेत्र के कपूरी एवं टाटा मोटर्स के बीच हुआ ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि स्कूल जाते समय छात्रों ने पिकअप चालक से लिफ्ट मांग लिया । सभी वाहन में पीछे ढाले में सवार हो गए । तभी रास्ते में पिकअप अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से जा टकराई । टक्कर के बाद आस-पास के लोगों ने किसी तरह इंतजाम कर स्कूली छात्रों को जिला अस्पताल भेजवाया । जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया । तीन छात्र गंभीर हैं ।

Read More>>>Chhattisgarh के 20 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट जारी….

लोगों ने कहा कि टक्कर इतना तेज हुआ कि पिकअप का बोनट दब गया । चालक को भी गंभीर चोट लगी है । चालक बुरी तरह गाड़ी में फंसा हुआ था । सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से मशीन से गेट को काट कर चालक को बाहर निकाला गया ।

You cannot copy content of this page