Indian News : बेमेतरा | राष्ट्रीय सैन एकता के तत्वाधान में आज राकेश श्रीवास की अध्यक्षता में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवम् वरिष्ठ समाजसेवियों के साथ गूगल मिट का आयोजन किया गया। जिसका विषय था समाजोत्थान में शिक्षा की भूमिका व समाज की भागीदारी। जिसमे सभी ने एक मत होकर समाज में शिक्षा को बढ़ावा व समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। साथ ही समाज के गरीब बंच्चो के लिए जो उच्च शिक्षा की काबिलियत रखते है लेकिन आर्थिक स्थिति के कारण अपनी पढ़ाई जारी नही रख सकते उनके लिए सभी संगठनों को साथ में मिलकर एक फाऊंडेशन बनाने पर विचार किया गया जो ऐसे जरूरतमंद बंच्चों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवा सके।


गूगल मिट में महेश वैद्य संयोजक राष्ट्रीय सैन एकता, राकेश श्रीवास अध्यक्ष जनसहयोग सैन सेवा संगठन, महेंद्र मारू, महापदमनंद कम्यूनिटी गुजरात, महेश पवार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय सैन एकता, शैतना राम गहलोत प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय सैन एकता राजस्थान, हरीश उत्तरप्रदेश, ओमप्रकाश राष्ट्रीय संगठन सचिव राष्ट्रीय सैन एकता, मनोज सैन राष्ट्रीय सह संयोजक राष्ट्रीय सैन एकता गुजरात, कुमार जोनी , राष्ट्रीय सैन एकता हरियाणा, राजस्थान से वरिष्ठ समाज सेवी सत्यनारायण पिलोड़ी, भामाशाह श्रीमान अवधेश , वरिष्ठ पत्रकार शीशराम खापुरिया, जनसहयोग से श्याम सुंदर अलवर, प्रभु दयाल अलवर, सुरेंद्र नगर से समाज सेविका बहन कीर्ति बेन दसाडिया, श्याम सुन्दर जी नगर, श्रीमान मनोज कुमार मथुरिया, प्यारेलाल , देशराज , बहन रश्मि , महेश जयपुर, भगवती प्रसाद , राज सैन , एमपी ऑनलाइन से मुकेश बंदेवार, जगदीश, श्रीमान सुमित , बजरंग रेनीवाल, नंदराम सैन, रितेश , श्रीमान सुमित , गोविंद राम , संदीप कुमार, राज सैन , भाटी सरकार तथा और भी कई समाज सेवी बंधुओ के साथ मातृ शक्ति ने इस चर्चा में भाग लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए।


राष्ट्रीय सैन एकता परिवार की तरफ से आप सभी का हार्दिक आभार एवम् अभिनंदन। यह जानकारी बेमेतरा जिला संयोजक दुर्गा प्रसाद सेन दि।

You cannot copy content of this page