थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र में चोर ,चोरी का मोटरसाइकिल बेचने के फिराक में थे
आरोपी जिला दुर्ग के शातिर चोर हैं जो पूर्व से चोरी करते आ रहा है।
Indian News : इस प्रकार है कि आज दिनांक 02.06.22 को मुखबीर से सूचना मिली कि दो लडके उम्र लगभग 30- 35 वर्ष रंग सांवला सामान्य कद काला सफेद रंग एवं हल्का हरे रंग कपड़ा पहना है , कार्नर हाउस कुशालपुर पुरानी बस्ती के पास एक बिना नंबर प्लेट का टी . वी. एस . स्टार स्पोर्टस 110 मोटर सायकल को बेचने के लिये गाहक तलाश कर रहा है कि सूचना पर हमराह पेट्रोलिंग स्टाप व गवाह के घेराबंदी कर उक्त हुलिया के लड़को को पकडकर नाम पता पूछने पर अपना बताया ।
उक्त वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर आज से दो माह पूर्व एक मो.सा. टी.वी. एस . स्टार स्पोर्टस 110 को एच.पी. पेट्रोल पंप के बाजु डी मार्ट भिलाई दुर्ग से चोरी करना बताए व उक्त वाहन के संबंध में किसी प्रकार का बिल प्रस्तुत नहीं किया आरोपी द्वारा चोरी का सामान को परिवहन करना जुर्म स्वीकार किया ।
आरोपी के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 04/22 धारा 41 ( 1 + 4 ) जा.फौ. 379 भादवि कायम कर आरोपियों को दिनांक 02.06.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन व निर्देशन में उपनिरीक्षक अरुण मरकाम ,आरक्षक परदेशी राम कटारे ,विपिन शर्मा ,जयदीप तेलाची,भुनेश्वर ठाकुर का विशेष योगदान रहा।
⚜️ आरोपी नाम – 01. कमलकांत प्रसाद पिता स्व . श्री भागवत प्रसाद उम्र 31 वर्ष सा . अटल आवास उमदा म.न .4 / 6 थाना भिलाई 3 जिला दुर्ग
- पवन नाग पिता सुधांशु नाग उम्र 35 वर्ष सा . वसुधरा नगर एसबीआई बैंक के पास थाना भिलाई 3 जिला दुर्ग