Indian News : नई दिल्ली ।  गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में IPL का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में RR को 7 विकेट से हरा दिया। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 130 रन बनाए । जिसके जवाब में पांड्या की टीम ने  18.1ओवर में 3 विकेट खोकर आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

शुभमन गिल ने छक्का जमाकर टीम को शानदार जीत दिलाई। कप्तान पांड्या इस मैच के हीरो साबित हुए। उन्होंने  फाइनल मैंच में 34 रन बनाए और 3 विकेट चटकाए। हार्दिक पांचवीं बार IPL फाइनल खेलने उतरे थे और हर बार वो चैंपियन बने। गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को आईपीएल फाइनल मैच का स्कोर इस प्रकार है ।

राजस्थान रॉयल्स पारी :

यशस्वी जायसवाल का साई किशोर बो दयाल 22

जोस बटलर का साहा बो पंड्या 39

संजू सैमसन का साई किशोर बो पंड्या 14

देवदत्त पडिक्कल का शमी बो राशिद 2

शिमरोन हेटमायेर का और बो पंड्या 11

रविचंद्रन अश्विन का मिलर बो साई

किशोर 6

रियान पराग बो शमी 15

ट्रेंट बोल्ट का तेवतिया बो साई किशोर 11

ओबेद मैकॉय रन आउट 8

प्रसिद्ध कृष्णा नाबाद 0

अतिरिक्त : दो रन

कुल योग : 20 ओवर में नौ विकेट पर 130 रन

विकेट पतन : 1 . 31, 2 . 60, 3 . 79, 4 . 79, 5 . 94, 6 . 98, 7 . 112 , 8 . 130, 9.130

गेंदबाजी :

शमी 4 . 0 . 33 . 1

दयाल 3 . 0 . 18 . 1

फर्ग्युसन 3 . 0 . 22 . 0

राशिद 4 . 0 . 18 . 1

पंड्या 4 . 0 . 17 . 3

साई किशोर 2 . 0 . 20 . 2

You cannot copy content of this page