Indian News : रायपुर | भारतीय जनता पार्टी गांव चलो अभियान के तहत लोगों तक पहुंच रहे है । इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, प्रदेश के मंत्रीगण, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता पदाधिकारी 1 दिन का प्रवास तय कर एक निश्चित स्थान पर अपना पूरा समय व्यतीत कर वहां के लोगों से संपर्क करेंगे एवं केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर लोगों के बीच पहुंच रहे है ।

Read More>>>गांव-गांव चलो, घर-घर चलो अभियान के तहत भाजपा सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया…

लाभार्थियों से सतत चर्चा कर भी रहे हैं अभियान के तहत विधायक एवं गांव चलो अभियान के सह संयोजक श्रीमती गोमती साय जशपुर जिले के पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुंडाटोली में प्रवास कर वहां के लोगों से मुलाकात कर लोगों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में बताया । प्रदेश सह संयोजक भरत मटियारा ने आज नारायणपुर जिले के नारायणपुर में गांव चलो अभियान के तहत प्रवास कर लोगों से संपर्क कर उनकी समस्याओं सुना एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही की जन हितैषी योजनाओं को लेकर चर्चा भी किया ।




Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय गांव चलो, घर-घर चलो अभियान के तहत कांकेर जिला के हाराडूला बूथ में शामिल हुए । इस दौरान उन्होंने जनसंघ के समय के वरिष्ठ कार्यकर्ता गोवर्धन सिंहा को श्रीफल देकर सम्मान किया । संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि हमें समाज के अंतिम व्यक्ति तक केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं पंहुचाना होगा । इस मौके पर मंडल प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष गौतम उइके, हीरा मरकाम, टकेश्वर सिंहा, अशोक चंद्रवंशी, मनोज जैन, परमानंद साहू,बीरचंद कोर्राम, महेंद्र गावडे, रघुनंदन साहू, सुदरम सिंहा,रामनारायण नेताम, हीरा सिंह सोनवानी, श्रीमती अनिता नेताम, श्रीमती गंगा साहू,रामकुमार सिंहा, यशवंत साहू, श्रीमती लता साहू, शंकर चक्रधारी, जनक मंडावी सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page