Indian News : सोहागपुर | सोहागपुर विधानसभा के ग्राम सनखेड़ा में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे । सभा में पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल सोहागपुर प्रत्याशी विजयपाल सिंह मौजूद रहे । सभा स्थल पर नरेंद्र सिंह तोमर को सुनने ग्रामीण भारी संख्या में पहुंचे। सभा में नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि फिर एक बार भाजपा की सरकार बनने वाली है।
हमने किसानों के लिए एग्रीकल्चर एग्जीबिशन में 60 हज़ार करोड़ का मुआवजा दिया। 5 वर्षो में किसानों की फसल बीमा के 130 लाख करोड़ बांटे। राहुल गांधी को कांग्रेस ने 7 बार लांच किया अलग-अलग कपड़े पहनकर बार-बार राहुल गांधी को लांच करते है ये नकलची है सिजनेबल हिन्दू है। राम सेतु के मामले में कांग्रेस के नेताओं ने उसे तोड़ने के लिए बहुत हथकंडे अपनाए। हम 22 जनवरी 2024 को मंदिर में राम लला के दर्शन कराएंगे । 40 साल के संघर्ष के बाद राम मंदिर बन गया है अब आम लोग जाकर दर्शन करेंगे। राम जी के पोस्टर का विरोध करोगे तो कांग्रेस को वोट क्यो देंगे।