Indian News : राजनांदगांव | भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प महासभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंच गए हैं. मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, सांसद संतोष पांडेय समेत डोंगरगढ़, खुज्जी, मोहला मानपुर विधानसभा के प्रत्याशी और कई नेता मौजूद हैं. कुछ ही देर में शाह सभा को संबोधित करेंगे.
Read More>>CM बघेल ने गंगाजल में GST लगाने को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा
सभा के बाद चार विधानसभाओं के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे. जिसमें राजनांदगांव से पूर्व सीएम रमन सिंह, डोंगरगढ़ के प्रत्याशी विनोद खांडेकर, खुज्जी की प्रत्याशी गीता साहू, मोहला मानपुर के प्रत्याशी संजीव शाह शामिल हैं.