Indian News : नई दिल्ली | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री एवं पार्टी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात कर उन्हें ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किए जाने की घोषणा पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

तीनों नेताओं की मुलाकात के दौरान लालकृष्ण आडवाणी की बेटी प्रतिभा आडवाणी भी मौजूद रहीं। अमित शाह ने आडवाणी के साथ मुलाकात की और तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, “आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने की घोषणा के पश्चात आज उनसे भेंटकर शुभकामनाएं दी। आडवाणी ने देश की सांस्कृतिक विरासत, राजनीति और प्रगति में अमूल्य योगदान दिया है। उनके किए गए कार्य हम सब के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

शाह ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदरणीय आडवाणी को भारत रत्न देने का निर्णय लेकर उनके अथक संघर्षों और योगदान को सम्मानित करने का काम किया है। वहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आडवाणी के साथ मुलाकात की और तस्वीर को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, “भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, हमारे आदर्श आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी को ‘भारत रत्न’ दिए जाने के निर्णय उपरांत आज उनके आवास पर आत्मीय भेंट कर शुभकामनाएं दी।




नड्डा ने आगे कहा, “भारतीय लोकतंत्र व राजनीति को सशक्त, सूचितापूर्ण व श्रेष्ठ बनाने में आडवाणी का योगदान अविस्मरणीय है। राष्ट्रप्रेम व जनसेवा की प्रबल भावना का सृजन जन-जन में साकार करने के लिए किए गए उनके कार्य भाजपा के कोटिशः कार्यकर्ताओं को सदैव प्रेरणा प्रदान करते हैं।

>>> विकास उपाध्याय ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस, भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर हुई चर्चा | Chhattisgarh”>Read More >>>> विकास उपाध्याय ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस, भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर हुई चर्चा | Chhattisgarh

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page