Indian News : गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर मणिपुर जा रहे हैं, जहां वे कूकी-मैतेई समुदाय के संगठनों से मुलाकात करेंगे। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय गुरुवार और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे शनिवार से संकटग्रस्त मणिपुर का दौरा कर रहे हैं।

जातीय हिंसा गतिविधियों को रोकने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को मणिपुर के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे राज्य में कानून-व्यवस्था का जायजा लेंगे और जातीय हिंसा को रोकने के लिए भरसक प्रयास करेंगे। गृह विभाग के सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ने यहां सेना और अर्धसैनिक बलों को सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद किया है।

इसके अलावा राज्य में 31 मई तक इंटरनेट पर बैन और कई जिलों में कर्फ्यू भी लगा दिया है। आपको बता दे कि राज्य में हिंसक घटनाओं में अबतक 75 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। वहीं 40 हजार से अधिक लोग पलायन कर चुके हैं।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page