Indian News : रायपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 22 तारीख को दुर्ग में आगमन की तैयारी पूरी हो चुकी है। बताया गया कि शाह दुर्ग में दो सीनियर सिटीजन के घर भी जाएंगे। केन्द्रीय गृहमंत्री बालाघाट से सीधे दुर्ग पहुंचेंगे। वो सभा लेने के बाद दो सीनियर सिटीजन के घर जाने का कार्यक्रम हैं। जिनके घर जाना है, उनके नाम को गुप्त रखा गया है।

सभा में भीड़ जुटाने का काम चल रहा है। करीब 25 हजार से अधिक लोगों की उपस्थिति की उम्मीद जताई जा रही है। दुर्ग लोकसभा के प्रभारी पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय और दुर्ग सांसद विजय बघेल और राज्यसभा सदस्य सरोज पांडे, और पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी तमाम व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। कहा जा रहा है कि प्रदेश संगठन ने एक बैठक की रूपरेखा तैयार की है। इसमें कोर ग्रुप के सभी सदस्य रहेंगे, लेकिन यह कार्यक्रम अभी जुड़ नहीं पाया है। एक-दो दिन में मिनट्स-टू-मिनट्स कार्यक्रम जारी हो सकता है।

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page