Indian News : केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मंगलवार को जोधपुर में प्रधानमंत्री रोजगार मेले में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बीएसएफ, डाक, बैंकिंग सेवा में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने सरकार पर निशाना साधा।

कहा कि इन दिनों सरकार अल्पमत में है या बहुमत में यह भी पता नहीं चल पा रहा है। सरकार खेमों में बंटी हुई है। पता ही नहीं चल रहा कि सरकार है या नहीं है। कौन किसको नीचा दिखा रहा है यह सबको पता है। सरकार संकट में है।

बीकानेर में मंत्री रमेश मीणा के कार्यक्रम में फोन पर बात करने की वजह से कलेक्टर को बैठक से बाहर जाने के मामले पर भी कहा कि बिहेवियर भी एक पाठ होता है। सरकार के क्राइसिस में यह शामिल होना चाहिए।




इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के विजन के तहत 1 साल में 10 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा। आज 45 जगहों पर देश भर में एक साथ 70 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति के पत्र सौंपे गए। इसमें बैंकिंग, डाक, सीआईएसएफ विभाग के युवा भी शामिल है। जोधपुर में दूसरा रोजगार मेले का कार्यक्रम हुआ।

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page