Indian News : नई दिल्ली | केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया है । वे 70 साल की थी । पिछले तीन महीने से दिल्ली एम्स में भर्ती थी । उनका बुधवार की सुबह निधन हो गया | उनका अंतिम संस्कार ग्वालियर में गुरुवार सुबह 11 बजे किया गया । राजमाता माधवी राजे मूलत: नेपाल की रहने वाली थी । वे नेपाल राजघराने से संबंध रखती थी |
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
उनके दादा जुद्ध शमशेर बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री थे । राणा वंश के मुखिया भी रहे थे । 1966 में माधवराव सिंधिया के साथ उनका विवाह हुआ था । जब सिंधिया राजघराने के मुखिया ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने का निर्णय लिया था, तो उस समय सबसे ज्यादा सपोर्ट उनकी मां माधवी राजे सिंधिया ने किया था ।
ज्योतिरादित्य कांग्रेस में पिता की विरासत छोड़कर जाने में संकोच कर रहे थे, लेकिन माधवी राजे ने मार्गदर्शक बनकर राह दिखाई थी । इसके बाद ही ज्योतिरादित्य ने इतना बड़ा फैसला लेकर अपनी दादी विजयाराजे सिंधिया की तरह बड़ा कदम उठाया था । इनके निधन पर कांग्रेस – भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने शोक व्यक्त किया है |