Indian News : भोपाल | लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां तेज है। सभी पार्टियां अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर रहे है |
तीसरे चरण के मतदान से पहले केंद्रीय मंत्री और गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में प्रचार के लिए पहुंच रहे है । इसी कड़ी में आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज गुना और अशोकनगर के दौरे पर रहेंगे । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह 10.45 बजे अशोकनगर की मुंगावली विधानसभा के थुबोन में आदिवासी समाज की नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे । इसके बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया दोपहर 1 बजे चंदेरी विधानसभा के नई सराई में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
इन दो सभाओं को संबोधित करने के बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया दोपहर 2.45 बजे गुना जिले की बमोरी विधानसभा के मोहनपुर खुर्द में जनता से मिलेंगे और नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे । इसके बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया शाम 4.15 बजे गुना पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे ।
Read More>>>Maharashtra और Telangana के दौरे पर PM Modi, चार बड़ी जनसभाओं को करेंगे संबोधित….