Indian News : रायपुर | लोकतंत्र के इस महापर्व में चिलचिलाती धूप में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पाने के लिए, महिलाओं पुरुषों और युवाओं में मतदान को लेकर उत्साह और जिम्मेदारी का भाव पैदा करने के लिए , इंडियन ऑयल पेट्रोलियम कंपनी की अधिकृत डीलर प्रभा निर्वाणी किसान सेवा केंद्र की संचालिका श्रीमती प्रभा निर्वाणी ने पेट्रोल और डीजल में प्रति लीटर 2 रुपये छूट की प्रोत्साहन देने की बात कही है, श्रीमती प्रभा निर्वाणी ने कहा है कि मतदान का प्रतिशत बढ़े, लोग देश में अपनी सरकार चुनने के लिए मतदान करें इसलिए मेरे पेट्रोल पम्प पर दोपहर 12 बजे तक मतदान की स्याही अपनी उंगली में दिखाएंगे उन्हें पेट्रोल और डीजल में 2 रुपये प्रति लीटर की छूट दी जाएगी | निर्वाणी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए लोकतंत्र की दी हुई शक्ति का प्रयोग कर एक शशक्त सरकार के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, इसी सोंच के साथ 7 मई को सुबह से दोपहर 12 बजे तक आने वाले सभी मतदाता जो अपनी अंगुली में मतदान की स्याही का अमिट छाप दिखाएंगे उन्हें पेट्रोल , डीजल खरीदने पर 2 रुपये प्रति लीटर की छूट देकर प्रोत्साहित किया जाएगा |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इंडियन ऑयल की डीलर प्रभा निर्वाणी ने कहा कि चाहे किसी भी दल, किसी भी प्रत्याशी को मतदान करें, लेकिन मताधिकार का प्रयोग राष्ट्र निर्माण में करें, उन्होंने यह भी बताया कि जिले भर में कहीं भी मतदान करे अंगुली में लोकतंत्र की सहभागिता की निशानी दिखाने पर उन्हें यह छूट मिलेगी, प्रभा निर्वाणी बेमेतरा की समाज सेवी महिलाओं में अग्रणी हैं और वे बेमेतरा की प्रथम महिला नगर पालिका अध्यक्ष रह चुकी है,जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी की सास माँ है | उनकी इस पहल की सराहना जिला निर्वाचन अधिकारी ने करते हुए स्वागत योग्य बताया है वहीं शहरी और ग्रामीण युवाओं में इसकी खूब चर्चा है,इसके लिए बाकायदा प्रभा निर्वाणी किसान सेवा केंद्र के द्वारा सोशल मीडिया और उनके पेट्रोल पंप में जानकारी के लिए फ्लेक्स पोस्टर चस्पा किये गए हैं |

Read More >>>> कांग्रेस को लगा बढ़ा झटका, पाटन जनपद पंचायत की अध्यक्ष ने पार्टी बदली..Chhattisgarh

You cannot copy content of this page