Indian News : वैसे तो आपने अनेक तरह की प्रतियोगिता देखी होगी, लेकिन आज हम आपको जो प्रतियोगिता दिखने जा रहे है उसे देखकर आप अपनी हसी नहीं रोक पाएंगे, तवा मार प्रतियोगिता का वीडियो इतना मज़ेदार है कि इसे लोग बार-बार देख रहे हैं, दुनिया के अलग-अलग कोने में ऐसी तमाम चीज़ें हैं, जो लोगों को पता ही नहीं हैं, इनमें कुछ ऐसी प्रतियोगिताएं हैं, जिनके बारे में हम कल्पना नहीं कर सकते.
देखें वीडियो
Panslapping contest… pic.twitter.com/MP4pmEVB9Y
— Rex Chapman🏇🏼 (@RexChapman) June 20, 2022
एक-दूसरे के सिर पर मार रहे हैं तवा
वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि दो प्लेयर पूरी तैयारी के साथ एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए बैठे हैं, इन्होंने सिर पर हेलमेट पहन रखा है और हाथ में तवा लिए हुए हैं, वे एक पटरे पर आमने-सामने बैठे हैं और एक दूसरे के सिर पर तेज़ी से कुछ इस तरह तवा मार रहे हैं कि अगले को पटरे से नीचे गिरा सकें, अंत में जो शख्स तवे की मार नहीं सह पाता और बेंच से नीचे गिर जाता है, वो खेल में हार जाता है और मारने वाला जीत जाता है।
मसलन जापान और ताइवान जैसे देशों में कहीं तकिया से एक-दूसरे को मारना होता है तो कहीं सबसे ज्यादा मच्छर मारकर दिखाना होता है, अब एक ऐसी प्रतियोगिता का वीडियो सोशल मीडिया (Viral On Social Media) पर शेयर किया गया है, जिसमें लोग एक दूसरे को पैन से मार रहे हैं.
यूं तो किसी के सिर पर तवा मारने से दुर्घटना हो सकती है या फिर उसे इससे चोट लग सकती है, लेकिन जो वीडियो वायरल (Viral Video Of Pan Slapping Contest) हो रहा है, इसमें इसे किसी प्रतियोगिता की तरह लिया जा रहा है. बाकायदा तैयारी के साथ दो प्लेयर इस गेम को खेल रहे हैं और एक-दूसरे को हराने की पूरी कोशिश भी कर रहे हैं. इस प्रतियोगिता का नाम भी पैनस्लैपिंग कॉन्टेस्ट यानि तवा मारने की प्रतियोगिता है.