Indian News : बेमेतरा । गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर बेमेतरा विधानसभा के ग्राम कोहड़िया में शहीद मुकेश वर्मा के स्मृति में राज्यस्तरीय छटवा साल बेमिसाल झमा झम डीजे डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम में पहुंचे सर्व हिन्दू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा किसान नेता श्री योगेश तिवारी |
इस अवसर पर योगेश तिवारी ने कहा आज हम एक बहुत ही विशेष मौके पर इस कार्यक्रम में इकट्ठे हुए हैं, क्योंकि आज ही के दिन हमारे देश का 26 जनवरी के शुभ अवसर पर आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई अंग्रेजों को हमारे देश से भगाने के बाद हमारे देश के कई महान व्यक्तियों ने भारत का संविधान की रचना की और इन्होंने यह संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू कर दिया तभी से हमारा देश इसी संविधान के नियमों पर चल रहा है।
हमारे देश के संविधान को लागू किए हुए 75 वर्ष हो गए हैं और यह दिन हमारे लिए बहुत ही विशेष दिन है क्योंकि यह हमें हमारे भारत के एक नए युग की जन्म तारीख को दिखलाता है, यह दिन हमें हमारे महान पुरुषों की याद दिलाता है जिन्होंने हमारे देश को अंग्रेजों से आजादी दिलवाई वह दोबारा से हमारे देश को प्रगति के पथ पर चलने का कार्य किया ।
अगर हम भारत के इतिहास को पीछे मुड़कर देखें तो यह हमारे हृदय को आश्चर्य से भर देता है क्योंकि हमारे देश को अंग्रेजों ने कई वर्षों तक गुलामी की जंजीरों में जकड़ कर रखा | जिन लोगों ने हमारे देश भारत को गुलामी की जंजीरों से छुड़वाया था उन्हीं की बदौलत आज हम हमारे घरों में सुरक्षित बैठे हैं संघर्ष से लेकर लोकतंत्र तक का सफर एक बहुत ही लंबा सफर भारत के लिए रहा है और इस सफर में कई महान व्यक्तियों ने अपनी जान भी गवाही है |
ईस अवसर पर प्रमुख लोगों मे सरपंच श्री पुनीतराम वर्मा जी सदस्यगण डिमेंद्र, मनीराम, मनीष, जितेंद्र, दुर्गेश, राजेंद्र, डागेश, कौशल, चंद्रशेखर, विनोद, निखिल, रोहित, अमन , देव, अनुराग, चयन, रूपेश, विष्णु,सूरज, आकाश,रवि, विक्रम, पम्मी, दिलहरण, लवकुमार, अंकुश, पंकज, तिलोचन, इंद्रजीत, संजय, गुलशन, गणेश, धर्मेंद्र, मनोहर, देवेन्द्र,धनेश ,हीरालाल।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153