Indian News : बिहार। बिहार के जमुई जिले के सोनो थानाक्षेत्र अंतर्गत नैयाडीह इलाके के कलवाडीह गॉव में अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक ग्रामीण चिकित्सक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। घटना सोमवार देर रात की बताई जाती है। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना सोनो थाना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही झाझा एचडीपीओ रविशंकर प्रसाद और सोनो पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया और घटना की छानबीन में जुट गई। मृतक की पहचान दिलीप यादव45 वर्ष पिता प्रभु यादव नैयाडीह गांव के रूप में हुई है।
घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।जानकारी अनुसार दिलीप यादव जो ग्रामीण चिकित्सक के रूप में अपने गांव में चर्चित थे। ग्रामीण चिकित्सक होने के देर रात बिंझी गॉव से मरीजों को देख कर घर लौट रहे थे।तभी रास्ते मे पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने पीट पीटकर हत्या कर दी ओर शव को सड़क किनारे छोड़ कर फरार हो गया।
रात काफी होने के कारण दिलीप वापस नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी।तभी राहगीरों ने किसी व्यक्ति की लाश सड़क पर पड़े होने की खबर परिजनों को दिया।परिजनों ने जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए।वह शव दिलीप का था बेटे का शव देख पिता जमीन पर गिर गए और वेहोश हो गए।
इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।इस घटना के बारे में झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि दिलीप यादव नाम के एक व्यक्ति जो ग्रामीण चिकित्सक का काम करता था।उसकी हत्या कर दिया गया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।जल्दी अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगा।